श्री रामचरितमानस तथा आधुनिक समय में उसकी उपयोगिता (रामायण कोर्स)

श्री रामचरितमानस तथा आधुनिक समय में उसकी उपयोगिता (रामायण कोर्स)
इस कोर्स का उद्देश्य गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री रामचरितमानस और उसकी जीवन में उपयोगिता को समझना है। कोर्स में पारस्परिक विचार-विमर्श होगा, न कि कोई धार्मिक प्रवचन। कोर्स का माध्यम हिन्दी होगा, किन्तु कोर्स के प्रतिभागी/विद्यार्थी अपनी टिप्पणी, शंकाएँ व प्रश्न हिन्दी, अंग्रेज़ी या गुजराती में रख सकेंगे।
कक्षा की रूपरेखा:
दिवस: प्रति गुरुवार
समय: 9:00-10:15 सांय भारतीय समयानुसार
आरंभ: 19 अगस्त 2021
समाप्ति: 1 मार्च 2022
15 अगस्त 2021 को गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में कोर्स का औपचारिक रूप से परिचय दिया जाएगा।
सभी कक्षाओं का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण होगा तथा बाद में रिकॉर्डिंग उपलब्ध रहेगी।
कोर्स की फीस: भारत से: 1,500/- रुपए; भारत के बाहर: US $150
फीस का भुगतान 31 अगस्त तक किया जा सकता है। फीस का प्रयोग श्री रामचरित मंथन के कार्यक्रमों में किया जाएगा।
1. 70% उपस्थिति तथा कोर्स पूरा करने पर फीस वापसी का विकल्प रहेगा
2. फीस देने की अक्षमता की स्थिति में फीस से पूर्ण मुक्ति का विकल्प
3. पाठ्यपुस्तक की निशुल्क प्रति (₹200/$10)
4. 70% उपस्थिति पर प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र

पाठ्यपुस्तक:
1. श्री रामचरित मानस, गीता प्रेस
2. तुलसी रामायण 1008 पंक्तियों में, श्री रामचरित भवन, ह्यूस्टन, यू.एस.ए.; प्रकाशक – श्री राम चरित भवन (यह पुस्तक सभी शिक्षार्थियों को निशुल्क दी जाएगी)

प्रशिक्षक : डॉ॰ ओमप्रकाश गुप्ता
डॉ. गुप्ता श्री रामचरित भवन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने श्री रामचरितमानस शब्द अनुक्रमणिका, तुलसी रामायण 1008 पंक्तियों में (Tulsi Ramayana in 1008 Lines), रामायण के मोती, राम काव्य पीयूष व कृष्ण काव्य पुस्तकों का सम्पादन किया है। इसके अतिरिक्त वे अन्तर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का आयोजन करते रहे हैं। हाल ही में डॉ. गुप्ता ने सुंदरकाण्ड का कोर्स पढ़ाया है जिसकी रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। अपने 40 से अधिक वर्षों के सेवा काल में वे IIM अहमदाबाद, परड्यू यूनिवर्सिटी अमेरिका, इंडियाना यूनिवर्सिटी नोर्थवेस्ट अमेरिका तथा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी अमेरिका में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं। वे फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में मैनेजमेंट के प्राख्याता हैं।

पर्याप्त संख्या में रेजिस्ट्रैशन होने पर यह गूगल फॉर्म बंद कर दिया जाएगा। यदि परिवार में एक से अधिक व्यक्ति कोर्स करना चाहें तो सब का अलग-अलग रेजिस्ट्रैशन आवश्यक है। फॉर्म भरने के बाद SUBMIT बटन दबाना न भूलें। फॉर्म ठीक से submit करने पर आप को गूगल से पावती मिलेगी।
गूगल फॉर्म लिंक: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd7vxFPV14AhAIqo2OE5PXFFvz3jT4FUSiYXW_uLkRD6EMsKA/viewform
प्रश्न? rca@ramacharit.org

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here