मुंबई,
मुंबई की एक अदालत ने कारोबारी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। इस मामले में राज कुंद्रा के साथ एक अन्य आरोपी और उनके सहयोगी रायन थोर्प को भी अदालत ने जमानत दे दी है।
अश्लील फिल्म मामले में आरोपी राज कुंद्रा ने शनिवार को मुंबई की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है और मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कोई सबूत नहीं है जो कथित आपत्तिजनक फिल्म बनाने में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता को साबित करे। 45 वर्षीय कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्मों को बनाने और ऐप के जरिए पब्लिश करने के मामले में 19 जुलाई में गिरफ्तार किया गया था।
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर पॉर्न फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से पब्लिश करने के आरोप में हाल में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है। 1500 पन्नों की चार्जशीट में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सहित 43 गवाहों के नाम शामिल है जिनका बयान लिया गया है।
शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को बताया है कि वह अपने काम में बहुत बिजी थीं, उन्हें नहीं पता था कि राज कुंद्रा क्या कर रहे थे। शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि राज कुंद्रा ने साल 2015 में वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ साल 2020 तक डायरेक्टर्स में शामिल थीं, लेकिन फिर में मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया।
शिल्पा ने आगे कहा कि मुझे Hotshots ऐप्स के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अपने काम में बहुत व्यस्त थी और इसलिए मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि राज कुंद्रा क्या कर रहे थे। शिल्पा के पति पर ऐप्स के जरिए वेब सीरीज के नाम पर पॉर्न वीडियो रिलीज करने के आरोप लगे हैं।
जांच के दौरान यह पाया गया कि राज कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाई जिसने लंदन की केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के लिए हॉटशॉट्स ऐप खरीदी।