शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित हुए कोड़िया के शिक्षक

दुर्गग्रामीण

विद्यालय एक ऐसा कारखाना है जहां देश निर्माण एवं विकास के लिए हर जरूरी मानव संसाधन का निर्माण के किया जाता है और शिक्षक वे कुशल कारीगर होते है जो एक अज्ञानी मानव को अपने कुशलता से ज्ञानवान बना देता है। उपरोक्त वाक्यांश छग शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शाला प्रबंधन व विकास समिति, शौर्य युवा संगठन एवं ग्राम पंचायत कोड़िया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कहा। गृहमंत्री साहू ने अपने सम्बोधन में विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता की भूमिका का निर्वाह करते हैं इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि वे सिर्फ अपने पाठ्यक्रम तक सीमित न रहे वरन छात्रों को संस्कारित करने नैतिक शिक्षा का पाठ भी जरूर दें। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि कोड़िया स्कूल के लिए नए भवन का भूमिपूजन शीघ्र ही करेंगे जिससे वर्तमान में निर्मित असुविधाओं का निराकरण जल्द ही किया जा सके।

एसएमडीसी अध्यक्ष भरत चन्द्राकर ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम में शिक्षकों के सम्मान के लिए शाला प्रबंधन व विकास समिति द्वारा शौर्य संगठन एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से पिछले वर्ष से एक नई परम्परा की शुरुआत की गई है जिसमें ग्राम के तीनों स्तर के स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षक गौरव सम्मान एवं ग्राम में विशेष सेवाकार्य करने वाले व्यक्तियों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

इस वर्ष 24 को शिक्षा गौरव सम्मान एवं 8 को विशिष्ट सेवा सम्मान प्राप्त करने वालों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें तीनों स्कूलों के शिक्षक एवं कार्यालय स्टॉफ सहित सचिव सारिकालता साहू, रोजगार सहायक किरण भारद्वाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री साहू एवं लेखा चंद्राकर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिवेंद्र यादव, हाई स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर आरती राम साहू, मीडिल स्कूल हेडमास्टर सुधा राय, पूर्व पंचायत इंस्पेक्टर ध्रुव चन्द्राकर, अजय चतुर्वेदी, दुलरवा सोनबेर, विनोद चन्द्राकर उपस्थित थे।

शिक्षक सम्मान समारोह में कक्षा 9वी व 10वीं के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एसएमडीसी सदस्य व शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने एवं आभार छग राज्य कृषि कल्याण परिषद सदस्य जेपी दीपक ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सरपंच चन्द्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर, एसएमडीसी सदस्य जेपी दीपक, मलेश निषाद, दिनेश दीपक, आदित्य भारद्वाज, नीलम निषाद, राजूलाल साहू, एनवाईवी यादवेंद्र साहू, रीना साहू, सरोजनी निषाद, जामबाई साहू, सुमन निषाद सहित एसएमडीसी, शौर्य संगठन एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here