शाउमा शाला टेमरी बेमेतरा के छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा,घुरवा अउ बारी के महत्व का बताया गया

टेमरी /बेमेतरा 

छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख योजन में से एक योजना चार चिन्हारी नरवा, गरवा,घुरवा अउ बारी के की जानकारी और उसके प्रति जागरूकता को लेकर ग्राम टेमरी में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी बेमेतरा के छात्र-छात्राओं ने गांव भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम टेमरी के गौठान, विभिन्न तालाबों बाड़ियों और नरवा का भ्रमण किया गया, जहां छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा,घुरवा अउ बारी के महत्व को बताया गया।  साथ ही सभी ने  गांव और उसके प्राकृतिक  महत्व और संस्कृति को बचाने और बनाए रखने का  संकल्प लिया। रैली में संस्था प्रमुख एस पी महिलंगे के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित  रहे। यह रैली बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने नरवा, गरुवा , घुरूवा और बारी की उपयोगिता, महत्व और पुराने समय से चली आ रही हमारी परम्परा को बताया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here