वॉशिंगटन में वैक्सीन लगवाने पर के फ्री बियर का ऑफर

वॉशिंगटन

अमेरिका (America) में लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. कंपनियों के साथ-साथ सरकारी स्तर पर भी लोगों को लुभाने के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में राजधानी वॉशिंगटन DC में वैक्सीन के लिए आने वालों को फ्री बियर प्रदान (Free Beer) की गई. खास बात यह है कि खुद मेयर (Mayor) ने इसकी घोषणा की और ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीनेशन में भाग लेने की अपील की.  
21+ वालों के लिए Offer

अमेरिका की जो बाइडेन (Joe Biden) सरकार जल्द से जल्द पूरी आबादी का टीकाकरण करना चाहती है. इसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें आकर्षक ऑफर भी शामिल हैं. गुरुवार को वॉशिंगटन DC की मेयर मुरील बोसर (Muriel Bowser) ने लोगों को फ्री बियर देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 21 वर्ष और उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को COVID वैक्सीन लगवाने पर बियर मुफ्त मिलेगी.

मेयर ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘आइए टीका लगवाइये और हमारी तरफ से एक बियर मुफ्त पाइए’. गुरुवार को कैनेडी सेंटर में शाम 4 से 8 बजे तक जॉनसन एंड जॉनसन के टीके लगाए गए. वैक्सीनेशन के लिए किसी भी तरह के अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं थी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोग ऐन वक्त पर पहुंचकर भी टीका लगवा सकें.
DC में सामान्य नहीं हैं हालात

कोरोना महामारी की वजह से वॉशिंगटन DC में जीवन अभी भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है. यहां ऑफिस में कमर्चारियों की संख्या बेहद कम है, रेस्टोरेंट आदि में भी पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है. इसलिए प्रशासन चाहता है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए, ताकि आर्थिक गतिविधियों में फिर से तेजी आ सके. मेयर मुरील बोसर ने कहा कि जुलाई तक सबकुछ ठीक होने की उम्मीद है. कंपनियों से भी कहा गया है कि वो अपने कार्यालयों में कर्मियों की संख्या बढ़ा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here