विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर, मेगा हेल्थ कैम्प में 120  वृद्वजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग,

राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर मेगा हेल्थ कैम्प सिविल लाइन स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 120  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बुजुर्गों का डायबिटीज, हाइपरटेंशन की जांच कर मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू निषेध के संबंध में जागरूक किया गया। vridhjan diwas 4

सीएमएचओ डॉ. गम्भीर सिंह ठाकुर ने बताया, “हेल्थ कैम्प में पहुंचे वृद्धजनों में से 55 का शुगर, 19 का बीपी जांच और 46 लोगों को फिजियोथेरपी लेने की सलाह दी गई। शिविर का लाभ लेने वाले हितग्राहियों में 28  महिलायें व 92 पुरुष शामिल थे।“

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धजनों को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित फिजियोथैरेपी सेवा का लाभ लेने की जानकारी दी । गोंडवाना भवन में आयोजित विश्व वयोवृद्ध दिवस के मौके पर वृद्धजनों के लिए दौड़ प्रतियोगिता, खेलकूद, गीत, संगीत, भाषण, संगोष्ठी व कविता पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में महिला व बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा, “हर साल 1 अक्टूबर को विश्व वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उम्रदराज लोगों के साथ होने वाले भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार को खत्म करना है। उन्होंने कहा, आज वृद्धजनों के सम्मान और उनके देखभाल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व  वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। भारत में बच्चों को घरों में ही यह शिक्षा दी जाती है कि किसी भी हाल में बड़ों का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं इस दिवस के जरिए यह बताया जाता है कि हमें अपने आस-पास रहने वाले सभी बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए।“vridhjan diwas 1

उक्त कार्यक्रम में आयोजित सम्मान समारोह में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित रहें। कैम्प को सफल बनाने के लिए एमओ डॉ. बलविंदर यादव, फियोथेरेपिस्ट डॉ. विकास सोनी, काउंसलर ललित साहू, योगा प्रशिक्षक वेणु गजपाल, एलटीविप्लव हलदार, एएनएम सुशीला हरदेल, फार्मासिस्ट सूरज, रूपेश साहू का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here