धमतरी ll विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका निगम धमतरी के साथ 10 तालाबों में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आमातालाब अंबेडकर चौक की सफाई माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट: भारतवर्ष द्वारा निगम कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों के साथ मिलकर श्रमदान किया गया , इस कार्य में श्रीमती जानकी गुप्ता, श्रीमती सरोज तिवारी , श्रीमती बसंती शर्मा , श्रीमति कविता गुप्ता , श्रीमति सविता गुप्ता श्रीमति सुनैना मिश्रा सहित ट्रस्ट के सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें: श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट: द्वारा उत्सव मनाया गया श्री राम लला की पूजा अर्चना कर लड्डू का वितरण किया
यह भी देखें:मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
पर्यावरण दिवस पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आमातालाब की सफाई में श्रमदान किया गया
निगम कमिश्नर विनय कुमार पोयम ने पहुंचकर श्रमदान में सहभागिता की और सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी का नैतिक कर्तव्य है तालाबों में कचरा न फेके ,जल संरक्षण में अपनी प्रतिभागिता निभाए ,जल को व्यर्थ न गवाएं। हम सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।