रायपुर
सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका चलते आज से जागरूकता अभियान पुनः आरम्भ किया। आज 3 अगस्त को पुरानी बस्ती,लिली चौक,लाखे नगर क्षेत्र में निशुल्क मास्क वितरण करते हुये आवश्यक सावधानियां अपनाने का जन मानस से अनुरोध किया गया।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि अभी देश व प्रदेश पहली 2 लहरों की विभीषिका को भूला नही है। इस बीच तीसरी लहर की संभावना ने सबको बेचैन कर दिया है।कड़ाई के साथ सावधानी ही इस समस्या का हल है।मंच द्वारा विगत दोनो लहरों में सेवा कार्य एवं जागरूकता अभियान चलाया गया था।आज वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में हेमलाल पटेल,मनीष पटेल,मनीष अवस्थी,दुष्यंत साहू,ईश्वर साहू ने जनमानस से मास्क पहनने,वैक्सीन लगवाने,सोशल डिस्टेंस बनाये रखने,भीड़ से बचने एवं स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।आज से यह अभियान प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा।
वक्ता मंच द्वारा प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि तत्काल आवश्यक कदम उठाये ताकि संभावित तीसरी लहर से बचाव हो सके।