कर्मचारियों को मिलेगा CM उत्कृष्टता पुरस्कार, पंद्रह दिसंबर तक प्रदेशभर से नाम बुलाए

भोपाल
प्रदेश के पच्चीस अधिकारियों, कर्मचारियों को इस साल सर्वोत्कृष्ट स्वप्रेरक और नवाचार विचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और जिलों के कलेक्टरों को इसके लिए निर्देश जारी कर प्रस्ताव मंगाए है।

इस साल एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के लिए किए गए कार्यो के लिए इस बार व्यक्ति, समूह और संस्था तीनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार देने के बजाय एक ही श्रेणी में उपयुक्त प्रविष्टियों में पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार पुरस्कर के लिए दो श्रेणियां तय की गई है।

इस श्रेणी में आने वाले प्रत्येक कर्मचारी, संस्थ को सवा लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार ऐसे प्रतिभागी को दिया जाएगा जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश, परिक्षेत्र अथवा एक से ज्यादा जिलों में विस्तारित हो उन्हें दिया जाएगा।

ख श्रेणी में आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सवा लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार ऐसे प्रतिभागी को दिया जाएगा जिनका कार्य क्षेत्र  कोई जिला विशेष हो । इस श्रेणी में कुल पंद्रह पुरस्कार दिए जाएंगे।

राज्य शासन द्वारा चिन्हित प्राथमिकता वाली योजनाओं, परियोजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु किए गए नवाचार युक्त उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जा सकेगा। पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, उर्जा, स्वास्थ्य,महिला बाल विकास आदि विषयों तथा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हित संरक्षण या प्रगति पर केन्द्रित अनुभव पहल हेतु भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।  ऐसे उत्कृष्ट उपक्रम जिसमें प्रक्रियाओं के व्यवस्थित बदलाव से लोक सेवा प्रदायकी व्यवस्था दक्ष अथवा भ्रष्टाचार मुक्त हुई हो या संस्थागत सुदृढ़ीकरण हुआ हो उसके लिए भी यह पुरस्कार मिलेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी व प्रोत्साहित करने वाली सेवा अथवा नेतृत्व के उत्कष्ट उपक्रम के लिए भी पुरस्कार दिया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों जैसे बाढ़, भूकंप, प्राकृतिक आपदा, आपदा, व्यापक प्रभाव वाली दुर्घटना के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here