वक्ता मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कविता लेखन स्पर्धा

रायपुर,

प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जारी है । वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा में भारत का कोई भी नागरिक सम्मिलित हो सकता है। ईच्छुक प्रतिभागी व्हाट्स एप्प नं 9827928850 या 9165599995 में अधिकतम 25 लाईन की कविता लिखकर प्रेषित कर सकते है। प्रतिभागी को पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता, स्वाधीनता आंदोलन एवं देशप्रेम इन 4 मे से किसी एक विषय पर काव्य लेखन करना होगा। प्रविष्टियाँ 10 जून तक प्रेषित की जा सकती है।इसमे प्रवेश पूर्णत:नि:शुल्क है। स्पर्धा में सम्मिलित होनेवाले सारे अभ्यर्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रेषित किये जायेंगे। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा। स्पर्धा में प्राप्त उत्कृष्ट रचनाओ को एक काव्य संकलन के रूप में प्रकाशित भी किया जायेगा। स्पर्धा का उद्देश्य देश भर में नवोदित कवियों को मंच प्रदान करना है।

इसके साथ ही देश भर में जारी काव्य लेखन को गति प्रदान करते हुए स्तरीय लेखन को मंच, प्रकाशन व प्रोत्साहन प्रदान करना भी इस आयोजन का लक्ष्य है। इस स्पर्धा को जन एकता फाउंडेशन रायपुर छ ग द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। 16 मई से आरंभ हुई इस स्पर्धा में अब तक 600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी है। दिल्ली, कश्मीर, पंजाब, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हिमांचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रविष्टियाँ आने का क्रम जारी है। स्पर्धा के निर्णय हेतु एक निर्णायक मंडल की शीघ्र घोषणा की जा रही है, जिसका निर्णय अंतिम व मान्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here