वक्ता मंच की अंतर्विद्यालयीन भाषण स्पर्धा में दीपिका सिन्हा प्रथम, गोल्डी हियाल द्वितीय

रायपुर,

सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा रविवार 20 नवंबर को रायपुर के मेग्नेटो माल स्थित संतोष हाल में अंतर्विद्यालयीन भाषण स्पर्धा संपन्न हुई। इसमें बडी संख्या मे राजधानी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिरकत की। “हम सब एक है” विषय पर आयोजित इस स्पर्धा में शालेय विद्यार्थियों ने अपनी विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों से सदन को मुग्ध कर दिया। आयोजन की मुख्य अतिथि शिक्षाविद् आशा विग थी। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मोहन श्रीवास्तव ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर छत्रसिंह बच्छावत, डॉ गोपा शर्मा एवं सुनीता पाठक “सत्या” सुशोभित थे। निर्णायक मंडल में श्रीमती अंकुर शुक्ला, डॉ गौरी अग्रवाल एवं श्रीमती शोभा मोहन श्रीवास्तव उपस्थित थे। भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।सेंट ज़ेवियर स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इसके पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर किया गया। स्पर्धा का संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं संयोजन शुभम साहू द्वारा किया गया। स्पर्धा में प्रतिभागियों ने कहा कि हमारे देश की जनता की एकता के माध्यम से ही देश से ब्रिटिश राज की समाप्ति कर आजादी का नया सूरज उदित करना संभव हो पाया था। वर्तमान में धर्म, जाति या भाषा के नाम पर जारी झगडों से हमारी ताकत कम हुई है। प्रतिभागियों ने शायरी व कविताओं का समावेश करते हुए अपने वक्तव्य को असरदार बनाया। एक प्रतिभागी ने कहा:-

“मंदिर में दाना चुगकर चिड़िया मस्जिद में पानी पीती है,

मैंने सुना है राधा की चुनरी सलमा बेगम सिलती है। ”

एक अन्य प्रतिभागी ने कहा:-

“ह से हिंदू, म से मुसलमान,

हम का मतलब है हिंदुस्तान”

एक दूसरे प्रतियोगी ने कहा:-

“क्यों भेद करते हो ईश्वर के बंदे से,

एकता ही है मिल जुलकर रहने का आधार”

स्कूली विद्यार्थियों ने मौजूदा दौर में जारी दंगे, फसाद, झगडों को स्वार्थी तत्वों की करतूत करार देते हुए राष्ट्र के विकास व उन्नति हेतु एकजुट आधुनिक राष्ट्र के निर्माण का समर्थन किया। प्रतियोगियों के पश्चात अतिथियों व निर्णायकों ने सदन को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु समस्त विद्यार्थियों को बधाईयाँ दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओं से विद्यार्थियों में वक्तव्य कला का विकास होता है। शैक्षणिक परिसरों में वक्ता मंच द्वारा जारी स्पर्धायें देश के भावी नागरिकों की प्रतिभा का विकास करने हेतु एक सशक्त प्लेतफ़ार्म का कार्य करती है। अंत में परिणामों की घोषणा की गई, जो इस प्रकार है। प्रथम:दीपिका सिन्हा (गुजराती हिंदी स्कूल), द्वितीय:-गोल्डी हियाल (गुजराती हिंदी स्कूल), तृतीय:काजल निर्मलकर (लक्ष्मीनारायण कन्या शाला), चतुर्थ:आदित्य साहू (कालीबाडी), पंचम:अमरनाथ तिवारी (गुजराती इंग्लिश) एवं पूजा तिवारी (गुजराती इंग्लिश), षष्ठम:उत्कर्ष साहू (कालीबाडी), सप्तम:नीरज कुमार धृतलहरे (सेंटपाल), अष्टम:हर्षिता नायक (लक्ष्मीनारायण), नवम:शारुन मसीह (सेंटपाल) । समस्त विजेताओं को जनवरी 2023 में आयोजित होनेवाले वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। आज के आयोजन में राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, हरिशंकर सोनी, कुलदीप सिंग चंदेल, ईश्वर साहू, रिक्की बिंदास, यशवंत यदु “यश”, विनय बोपचे, मो हुसैन, देव मानिकपुरी, अतल ओम शुक्ला सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here