लता जी के नाम फ़िल्म इंडस्ट्री के अनेक कलाकारों ने लिखा आखिरी सलाम, जताया शोक

    मुंबई,

    लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। जैसे ही ये खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री समेत तमाम सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे। इंडिया टीवी से बात करते हुए कैलाश खेर और अभिजीत ने लता जी को याद किया और उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया।

    कैलाश खेर: कैलाश खेर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा- ”पिछले ही वर्ष हम लोगों का साथ में एक गाना रिलीज हुआ है, जो पद्मिनी कोल्हापुरे ने रिलीज किया है। लता जी, अमिताभ जी और हम साथ में गा रहे हैं। कुदरत का आशीर्वाद कहूंगा कि जब भी हम लता मंगेशकर से मिले वो सौम्यता, विनम्रता की मूर्ति थीं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये भारत के संगीत के स्वर्णिम युग का अंत है। लेकिन वो इतना कुछ देकर गई हैं कि ईश्वर ने चाहा तो युगों युगों तक जब तक इंसान जिंदा रहेगा तब तक लताजी की प्रेरणाएं उनको मिलती रहेंगी।

    मनोज मुन्तशिर: मैं निराशावादी नहीं हूँ, लेकिन ये झूठी आशा भी नहीं रखता कि फिर कभी कोई लता मंगेशकर इस धरती पर जन्म लेगी. ऐसे चमत्कार दोहराने में प्रकृति भी अक्षम है. अलविदा दीदी. आज आँखें नम हैं, लेकिन मैं जीवन भर ये सोचकर मुस्कराता रहूँगा कि मेरी क़लम से निकले पहले गीत को दीदी ने आवाज़ दी थी

    डॉ कुमार विश्वास : “स्वरलोक” की माँ “सुरलोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं।हमारी मंगल-ध्वनियों,हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ,परम विश्रांति की गोद में सो गया।सरस्वती माँ की आवाज़ अपनी पुण्य-काया को त्यागकर,परमसत्ता के धाम चली गई।स्वरों की ममतामयी माँ तुम हमारे लोककंठ में थीं,हो रहोगी

    अभिजीत : सिंगर अभिजीत ने कहा- ”अगर लता जी को कहा जाए कि वो भारत रत्न हैं, तो रत्न एक कंट्री का नहीं होता। विश्व का नेचुरल रिसोर्स सबके लिए होता है, वो विश्व रत्न हैं। कल सरस्वती पूजा थी आज सरस्वती पूजा के बाद वो अदृश्य हुई हैं, वो एक ऐसी देवी हैं जिन्हें लोगों ने देखा है सुना है। वो साक्षात सरस्वती हैं। जिंदगी भर लोग उन्हें सुनते रहेंगे। मेरे लिए टीवी, सिनेमा, रेडियो सिर्फ लता जी हैं। मैं लता जी को कैसे श्रद्धांजलि दूं, मैंने उनके चरणों में बैठ के काम किया है, अपने हाथों से उनका चरण छुआ है, उनके साथ मैंने स्टेज परफॉर्मेंस किया है, यकीन नहीं होता कि मैंने उनके साथ स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की है। मैं उन चंद लोगों में से हूं जिन्होंने उनके साथ काम किया है।

    अक्षय कुमार :

    श्रेया घोषाल:

    अनिल कपूर: