रिलायंस स्मार्ट बाजार से लेकर कई दुकान व डेयरी सील, तोड़ा लॉकडाउन का नियम

रायपुर
लॉकडाउन का नियम तोडऩे पर निगम व पुलिस का अमला सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसा करने वाले दुकान व बाजार तत्काल में बंद किए जाने के साथ सील भी किए जा रहे हैं। केवल जुमार्ना से काम नहीं चलेगा सख्ती बरतनी होगी यह आज की कार्रवाई से साफ हो गया। रिलायंस स्मार्ट बाजार से लेकर लक्ष्मी डेयरी,अभिषेक डेयरी,कुछ पोल्ट्री दुकान को सीलबंद किया गया है। पूरे दस जोन में आज सघन अभियान चला।

सम्बंधित जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन की टीमों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन के आदेशानुसार रायपुर जिला में प्रभावशील लॉकडाउन के नियमों का बाजार क्षेत्र में पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करवाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार यादव के निदेर्शानुसार सघन अभियान चलाकर विभिन्न दुकानों को लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करते पाये जाने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की नगर निगम जोन 9 की टीम ने जोन के अंतर्गत जोन कमिश्नर  संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किये जाने पर रिलायंस स्मार्ट बाजार को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की। जोन 9 ने दलदलसिवनी बाजार को निर्धारित समय के बाद खुला पाकर तत्काल बंद करवाया। महोबा बाजार कोटा रोड में जोन कमिश्नर  एन. आर. रत्नेश की अगुवाई में राजा पोल्ट्री फार्म एवं ब्रायलर हाउस मुर्गा दुकान को तत्काल बंद करके सीलबंद करने की कार्यवाही की।

तात्यापारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जमा भारी भीड़ को हटाने कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की। जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर विजय आलू कम्पनी दुकान को ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की टीम ने जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा के नेतृत्व में सुन्दर नगर रोड में अभिषेक डेयरी एवं डंगनिया रोड में लक्ष्मी डेयरी को लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की। जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी की अगुवाई में जोन के तहत गणेशराम नगर मार्ग में लॉकडाउन नियम को तोड़े जाने पर व्यवसायी घनाराम साहू की दुकान एवं रहेजा फल दुकान को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की । नगर घड़ी चौक बाबा गुरू घासीदास टाइम स्क्वायर में सुबह पोहा एवं चाय विक्रय करने टपरी चालू कर लॉकडाउन नियम तोडऩे पर उन्हें तत्काल कड़ाई के साथ बंद करवाया।  गोलबाजार, शास्त्री बाजार में भी अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम का परिपालन व्यवहारिक रूप से करवाये जाने सतत मॉनिटरिंग जोन कमिश्नर के नेतृत्व में की गयी । टीम ने खमतराई, भनपुरी बाजार, जोन 8 ने हीरापुर, कबीर नगर रामनगर बाजार, जोन 5 की टीम ने दंतेश्वरी मंदिर चौक बाजार जोन 3 ने शंकर नगर बाजार, जोन 4 नेगणेश मंदिर बूढ़ापारा चौक बाजार को नियत समय के बाद भी खुले रहने पर जोन कमिश्नर की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कड़ाई से हटाने की कार्यवाही कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का व्यवहारिक पालन करवाने के उद्देश्य से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here