रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…116 आरोपियों को भेजा जेल

रायपुर

अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित ए.सी.सी.यू. की टीम को अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 11.06.2022 को समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित ए.सी.सी.यू. की टीम द्वारा रायपुर के अलग – अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, धारदार हथियार रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक – चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। IMG 20220611 WA0380

चेकिंग अभियान कार्यवाही के तहत् रायपुर के अलग-अलग थानों में 68 प्रकरणों में कुल 78 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत्, 07 प्रकरणों में 07 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट, 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट, 17 प्रकरणों में 20 आरोपियों के विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट, 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये कुल 116 आरोपियों को जेल भेजा गया।

संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही अभी भी लगातार जारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here