रायपुर-जबलपुर के मध्य दौड़ेगी इंटरसिटी

रायपुर। रायपुर और जबलपुर के मध्य जल्दी ही इंटरसिटी दौड?ी शुरू हो जायेगी। रायपुर रेल मंडल ने इंटरसिटी के परिचालन स्वीकृति के लिये जबलपुर मंडल को भेज दिया गया है। देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत जोन बनने वाले पश्चिम मध्य रेलवे जोन मुख्यालय जल्द ही रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से जुडऩे जा रहा । इसके अलावा हबीबगंज से जबलपुर के बीच भी इंटरसिटी संचालित होगी। साथ ही कटनी के मुड़वारा से बीना के बीच मेमू चलेगी। फिलहाल बढ़ते कोरोना के चलते इटारसी-जबलपुर और सतना-जबलपुर के बीच प्रस्तावित मेमू का संचालन अभी टाल दिया गया है।
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाईन चालू होने के बाद जबलपुर को सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जोडऩे के प्रयास किये जा रहे थे । जानकारी अनुसार, इस ट्रेन को ट्रैक पर लाने के लिये एप्रुवल जबलपुर मंडल कार्यालय को भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में इंटरसिटी के परिचालन केतारीखों की भी घोषणा की जाएगी। वर्तमान में जबलपुर से रायपुर के बीच में अमरकंटक एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी होकर संचालित हो रही हैं। हालांकि इन ट्रेनों का रूट लंबा होने की वजह से ब्रॉडगेज से इंटरसिटी संचालित करने की अर्से से मांग चल रही थी। जबलपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली यह ट्रेन कुल नौ स्टेशनों पर रुकेगी। जबलपुर, मदनमहल, घंसौर, नैनपुर जंक्शन, बालाघाट जंक्शन, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, राजानांदगांव, दुर्ग जंक्शन, भिलाई पावर हाऊस से होते हुए रायपुर तक सात घंटे में सफर पूरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here