रायगढ़ में अधिवक्ताओं व राजस्व कर्मचारियों के बीच हुए विवाद का निष्पक्ष जांच हो – मनोज सिंह ठाकुर

श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर

रायपुर। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि एंव मानवाधिकार विभाग के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने रायगढ़ में राजस्व अधिकारीयों और वकीलों के बीच हुए विवाद को दुर्भाग्य जनक बताया परंतु जिस प्रकार से राजस्व न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा वकीलों के विरुद्ध अभियान छेड़ा जा रहा है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है, पूरा प्रदेश और पूरे प्रदेश की जनता तथा राजस्व न्यायालय से जुड़े हुए सभी वकील यह अच्छी तरीके से जानते हैं की राजस्व न्यायालय राजस्व प्रकरण में बिना पैसे लिए और बिना घूस की मांग किए न्यायोचित व विधिक मामलों पर भी सुनवाई नही करतें और वहां पक्षकारों तथा वकीलों को घुमाया जाता है राजस्व अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा तक राजस्व तंत्र को ले जा चुकें है,ऐसी स्थिति में वकीलों के साथ हुई झड़प की तह में जाकर जांच पड़ताल किया जाना आवश्यक है क्योंकि उक्त घटना किसी एक दिन का परिणाम नहीं हो सकता है वकीलों और जनता का कहीं न कहीं मानसिक क्षुबधता उक्त घटना में सामने आना प्रतीत होता है ऐसी स्थिति में मैं शासन से व पूरे प्रदेश के अधिवक्ता बंधुओं से निवेदन करूंगा कि वास्तविक तथ्यों को सामने लाने हेतु निष्पक्ष जांच करें तथा शासन व प्रदेश भर के अधिवक्ता साथियों से यह भी निवेदन करता हूं कि राजस्व कर्मचारियों के दबाव में ना आवे व पूरे प्रदेश के अधिवक्तागण भी सक्रीय होकर वकीलों को प्रताड़ित करने के लिए राजस्व तंत्र द्वारा अनावश्यक बनाए जा रहे दबाव का पुरजोर विरोध करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here