रायगढ़ जिले में उधोग चेंबर को लेकर ली बैठक – प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने

रायगढ़,

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ जिला इकाई अध्यक्ष गोपी सिंग, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा,कैट (कंफ्रेड्रशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स) के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठहानी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश मंत्री नरेन्द्र जुनेजा, महासचिव मनीष उदासी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (उधोग चेंबर) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने रायगढ़ में उधोग चेंबर के गठन को लेकर एक बैठक अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान ली जिसमें उधोग चेंबर के कार्य एवम गठन को लेकर सार्गर्भित चर्चा की एवम आने वाले समय में रायगढ़ जिलें के लिए उधोग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की | इसी तारतम्य में उधोग चेंबर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया की थाईलैंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड एवम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (उधोग चेंबर) के संयुक्त तत्वावधान में दीपाक्षिय वार्ता का आयोजन दिनांक 27अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है जिसमें रायगढ़ में बन रहे उत्पादों को थायलैंड में एक्सपोर्ट करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा | आगे संजय चौबे ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक रखी गई थी जिसमें चेंबर की सभी मांगों को मानकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है! रायगढ़ जिले से लगे गांवो में वर्तमान में बहुत से कुटीर एवम ग्रामों उधोग चल रहें है , रायगढ़ जिले के चेंबर के पदाधिकारीयो से चर्चा करते हुए चौबे ने बताया की केन्द्र शासन ने इन कुटीर उद्योगों के लिए 365 के क्रय हेतु आरक्षित किया है जिसकी जानकारी कुटीर उद्योग के संचालकों तक दी जाय ताकि अपने बनाएं उत्पादों को वे आसानी से केन्द्र सरकार के उपक्रमों में विक्रय कर आमदनी अर्जित कर सकें|
इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में उधोग एवम् व्यापार से जुड़े सभी लोगों को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य बनाए जानें पर संजय चौबे ने जोर देते हुए कहा की इस हेतु एक लिंक शीघ्र ही भेजी जाएगी ताकि अधिक से अधिक व्यापारी चेंबर की सदस्यता प्राप्त कर सकें! कार्यक्रम के अंत में महासचिव मनीष उदासी ने आभार प्रदर्शन किया |