राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन करेगा सहकारिता प्रकोष्ठ, भूपेश सरकार किसान विरोधी- शशिकांत द्विवेदी

रायपुर

प्रदेश की भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस  ने चुनाव पूर्व जनता से अनेकों वादे  किए थे  किंतु राज्य सरकार के ढाई साल बीतने पर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाएं धरी की धरी रह गई हैं। भूपेश सरकार के कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में तीन बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया किंतु राज्य सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप पूर्व में तय रेट  ₹2500/-  प्रति क्विंटल में बढ़े हुए समर्थन मूल्य की राशि को जोड़कर धान खरीदी की जानी चाहिए थी, किंतु उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। साथ ही डी.ए.पी  खाद की सब्सिडी बढ़ाकर  केंद्र सरकार द्वारा रेट कम कर दिए जाने के बावजूद अभी भी डीएपी  1800 से 1900 रुपए में सोसाइटियों  में बिक रही है।शराब बंदी, स्व सहायता समूह और किसानों का  संपूर्ण कर्ज माफी, दो साल का बोनस, सहकारी समितियों की कमीशन की राशि, प्रोत्साहन राशि, खरीदे गए धान के अंतर की राशि ऐसे अनेक मुद्दे हैं जिस पर आज तक राज्य सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नहीं किया जा  सका है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार से सवाल पूछे जायेंगे। 10 जून को सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने प्रदेश के सह संयोजकों, सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों एवं जिला संयोजकों, सह संयोजक की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, अयोग्य शासन एवं अन्याय के विरोध में आगामी 16 एवं 17 जून को सम्पूर्ण प्रदेश में  प्रदर्शन करना है। धान खरीदी केंद्रों में 5 माह से खरीदी बीत जाने के बावजूद धान का उठाव अभी तक  नहीं हुआ है। जिससे वर्षा शुरू हो जाने के कारण धान सड़ रहा है एवं अंकुरण भी आ गया है, इससे भारी शॉर्टेज आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव पूर्व कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में वादा किया था की दो साल का किसानों को बोनस दिया जाएगा किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस प्रकार श्री द्विवेदी  ने सभी  जिलों के संयोजकों से  निर्धारित  तिथि को कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया है।  बैठक में सदस्यों  ने अपने सुझाव भी दिए। वर्चुअल बैठक को प्रदेश सह संयोजक शेष नारायण तिवारी ने भी संबोधित किया। सह संयोजक प्रवीण कुमार दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं  मीडिया प्रभारी सोमेश पाण्डेय  ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरजीत बक्शी, दयाराम साहू, अभिषेक तिवारी, नीलिमा सिंह, शिरीष तिवारी, रंजीत पांडेय, महेंद्र वैष्णव, विकास अग्रवाल, दीपक दीवान, आलोक मिश्रा, अवध पांडे, तिरुपति कटला, चुम्मन लाल साहू, उपेंद्र चौधरी, योगेंद्र सिंह नहरेल, बिंदा चंद्रवंशी, छत्रपाल बैस मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here