राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी…एक दिन में पांच लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य….

रायपुर, 

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अच्छी खबर यह है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमम के मामले काफी कम निकल रहे हैं। मगर, अभी भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। राज्य में लाख कोशिशों के बाद भी टीकाकारण के लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग काफी पीछे चल रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के एक करोड़ 26 लाख 94 हजार युवाओं में से महज 11.06 लाख को ही दोनों टीके लगे हैं।

वहीं, 45 से अधिक आयु वर्ग के 69 लाख 57 हजार लोगों में 24.18 लाख लोगों को दोनों टीके लगे हैं। सरकार और प्रशासन चाहते हैं कि कोरोना के तीसरी लहर आने से पहले ही टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी जाए, ताकि तीसरी लहर में लोगों की जान बचाई जा सके। इसके लिए 20 सितंबर यानी सोमवार को राज्य सरकार ने एक दिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक जिले में केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसे लोगों को अधिक संख्या में केंद्र लाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने अभी तक पहला टीका नहीं लगवाया है या उनके दूसरे टीके का समय आ गया है।