डेंगू प्रभावित वार्डों में पहुंच कर प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था की जानकारी लिए आयुक्त

रायपुर Dengue Case,

रायपुर शहर के विभिन्न वार्डों में फैले डेंगू के प्रभावी नियंत्रण को लेकर किए गए प्रबंधों का निरीक्षण करने के लिए निगम आयुक्त प्रभात मलिक निकले। आकस्मिक भ्रमण के दौरान उन्होंने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों की भी जानकारी ली और ऐसे सभी क्षेत्रों का सघन सर्वेक्षण कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी वर्षों में क्षेत्रवासियों को जलभराव की परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने जोन अधिकारियों से कहा है कि नाले-नालियों को अवरुद्ध कर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करे। आयुक्त मलिक ने कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 में का औचक निरीक्षण कर आमजनों से भी मुलाकात कर। डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने अपील की।

उन्होंने सभी क्षेत्रों में एंटीलार्वा दवा का नियमित छिड़काव, फॉगिंग कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आम लोगों से कहा कि कूलर, गमलों, टायर सहित पुराने बर्तन आदि में पानी का जमाव न होने दें। अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डेंगू नियंत्रण को लेकर अपनाए जाने वाले उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने प्रेरित करने को कहा। बताते चलें कि डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों से प्रशासन भी चिंतित है। लोगों को जागरूक करनेे के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इस दौरान वार्ड पार्षद विनोद अग्रवाल, गोदावरी गज्जू साहू, दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार नामदेव सहित अभियंता मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here