राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पर्यावरण एवं जलवायु जागरूकता व संरक्षण हेतु किया जाएगा टास्क फोर्स का गठन

Sushri-Anusuiya-Uikey
रायपुर,

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के निर्देश पर राज्य के सभी शासकीय व निजी विश्वविद्यालयों में पर्यावरण एवं जलवायु पर जागरूकता एवं संरक्षण हेतु टास्क फोर्स के गठन के लिए राजभवन सचिवालय द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2021 में राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में संपन्न गवर्नर कांफ्रेंस में प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में राजभवन सचिवालय द्वारा समस्त विश्वविद्यालयों को यह पत्र निर्गत किया गया है। गवर्नर कांफ्रेंस में प्राप्त निर्देशों के अनुसार वर्ष 2030 तक देश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने और देश के आर्थिक विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के संबंध में लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए सभी विश्वविद्यालयों में टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। इस संबंध में समस्त विश्वविद्यालयों को जल्द टास्क फोर्स का गठन करने एवं टास्क फोर्स द्वारा कृत कार्यो का प्रतिवेदन प्रत्येक माह में समयसीमा के अंदर राजभवन सचिवालय प्रेषित करने को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here