राज्यपाल सुश्री उइके से श्री मनु महावर ने की मुलाकात

रायपुर, 

राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से भारतीय विदेश सेवा के मनु महावर ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निवेश, पर्यटन संबंधी मुद्दों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ आर्गेनिक उत्पादों ,उच्च किस्म के खाद्य उत्पादों, विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट, कोसा वस्त्र,बस्तर कॉफी और हस्त निर्मित अन्य उत्पाद निर्मित कर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के उत्पादों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच बनाने की आवश्यकता है।

जिससे यहां के लोगों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलेे और उन्हें आर्थिक लाभ हो। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टीविटी के प्रयास के लिए महावर से चर्चा कि ताकि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकें और छत्तीसगढ़ का नाम विश्व के पर्यटन मानचित्र में प्रमुखता से सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here