राज्यपाल सुश्री उइके ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

 

रायपुर,

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है और देश व प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई राह दिखाई है।

स्वामी विवेकानंद जी का यह संदेश ‘उठो, जागो, और ध्येय की प्राप्ति तक रूको मत’ सदैव देश और दुनिया के युवाओं के लिये प्रेरणादायी रहेगा। छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी यहां आकर रूके और उन्होंने प्रदेश में काफी समय व्यतीत किया। उन्होंने यहां रहकर एक तपस्वी की तरह चिंतन, मनन और साधना की। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक हैं। आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here