राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर में किया ध्वजारोहण

बिलासपुर,

75वां स्वतंत्रता दिवस आज बिलासपुर जिले में जगह-जगह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये।jssaa

मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदू राम भांगे को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया। इस मौक पर शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।कार्यक्रम में विधायक शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण सिंह चौहान, महापौर  रामशरण यादव,  संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक  रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक  दीपक झा,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस. सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here