लखनऊ
उत्तर प्रदेश में होने वाले पं चुनावों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 1600 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्याशियों का नाम है। अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी हुई है। फिलहाल, संगठन से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट नहीं देने की बात कही जा रही है। बता दें, प्रदेश में कुल 3051 जिला पंचायत सदस्य पद हैं, जिनके लिए चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में जिला पंचायत के 780 पदों के लिए तो दूसरे चरण के लिए 788 पदों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। देर शाम तक बाकी जिलों के प्रत्याशियों की लिस्ट भी बीजेपी जारी कर सकती है।
पहले चरण के लिए कल से होना है नामांकन बता दें, पहले चरण के लिए शनिवार से नामांकन होना है। प्रत्याशियों के नामों की पर गुरुवार की देर रात तक मंथन के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक चलती रही। नामों पर अंतिम फैसला लेने से पहले प्रत्याशियों की जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक-एक नाम पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों से जानकारी हासिल की गई। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। मंडल कमेटी, जिला कमेटी और क्षेत्रीय कमेटी की मुहर के बाद प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश कमेटी की मुहर के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।