जहरीली शराब कांड में अब तक 14 लोगों ने तोड़ा दम 

नवादा
 बिहार के नावाद जिले में संदिग्ध मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार चौथे दिन नवादा जहरीली शराब पीने के मामले में दो और लोगों की मौत हो गई है। इन दो मौतों के चलते अब मृतकों की संख्या बढ़कर अब 14 तक पहुंच गयी है। शुक्रवार की सुबह जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार और दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बता दें कि नवादा में जहरीली शराब पीने से चार दिनों में 14 लोगों ने जान गंवा दिया है। बता दें कि अब भी 12 से अधिक पीड़ितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इससे पहले गुरुवार को तीन और लोगों की मौत हो गई थी।

 इनमें से दो की मौत नवादा सदर अस्पताल में हुई, जबकि एक ने पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा था। सभी मृतक नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना में एक और व्यक्ति की आखों की रोशनी चली गयी थी। इस तरह अब तक दो की आंखों की रोशनी जा चुकी है। बीते मंगलवार की रात गोंदापुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत की चर्चा के बीच दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए दोनों शव घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। रात में पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की और मामले का खुलासा नहीं हो सका। वहीं सुबह में मौत की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर आया और अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here