युवा कलमकारों के लिए राष्ट्रीय कवि संगम , रायपुर करवाने जा रहा है जिला स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता

18 से 25 वर्ष की उम्र वाले युवा कलमकार ले सकेंगे हिस्सा

रायपुर ।। युवा कलमकारों के लिए राष्ट्रीय कवि संगम , रायपुर करवाने जा रहा है जिला स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता। 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले युवा कलमकार ले सकेंगे हिस्सा l प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी अपनी कविता पाठ प्रस्तुति का 3 मिनट का क्लिप +91 8839451848 नंबर पर वॉट्सएप के मध्यम से प्रेषित करेंगे , क्लिप की शुरुवात में प्रतिभागी अपना परिचय नाम , उम्र एवं विद्यालय/महाविद्यालय के नाम के साथ देंगे और ‘मेरी माटी मेरी कलम’ राष्ट्रीय कवि संगम रायपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बात के साथ अपने काव्यपाठ की शुरुवात करेंगे । (प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है)

जिला स्तर पर जितने भी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे उनमें से 20 प्रतिभागी चयनित किए जाएंगे जिनके मध्य दिनांक 13/08/2023 , रविवार को मंच पर काव्यपाठ प्रतियोगिता करवाई जाएगी ।

प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्तकृत किया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा ।

प्रतियोगिता में कविता की प्रस्तुति, भाव, भाषा, शैली के आधार पर निर्णायक मंडल का निर्णय निर्विवादित और सभी को मान्य होगा।आवश्यकतानुसार, नियम व शर्तें परिवर्तनीय हैं, जिसकी सूचना समय पर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here