मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘झुमका आइलैंड’ का लोकार्पण

Koriya

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात की शुरूआत ग्राम पोंड़ी-बचरा की देवगुड़ी में विधिवत पूजा-अर्चना से की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुण्ठपुर से निकट झुमका पहुंच कर  ‘झुमका आइलैंड’ का लोकार्पण किया और झुमका आइलैंड से मुख्यमंत्री ने कोरिया टूरिज्म की वेबसाइट को किया लांच, मुख्यमंत्री बोट राइड कर पहुंचे झुमका जलाशय के बीचों बीच झुमका आईलैंड पर आइलैंड पर ‘आई लव कोरिया’ के लोगो को सौंपा

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर पोंड़ी-बचरा में उच्च शिक्षा के लिए नवीन महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पांेड़ी-बचरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, बैंकिंग सुविधा विस्तार के लिए सहकारी बैंक की शाखा, पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस चौकी में उन्नयन, सु-व्यवस्थित आवागमन के लिए ग्राम मनसुख के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण और ग्राम सकरिया में नवीन विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा।