मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण, सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन और राम सेना संस्था के सदस्यों ने भी लगाए पौधे

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन और राम सेना समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने वाटर विज़न पार्क में खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे लगाए। जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और सेवा उपलब्ध कराने तथा गायों के वैक्सीनेशन को समर्पित फाउंडेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को गीत “किसी की मुस्कुरहाटों पे हो निसार-किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार” की पंक्तियाँ समूह में गाकर समर्पित की। फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और बच्चों के कल्याण के लिए भी कार्य कर रही है। फाउंडेशन की सुश्री दिव्या इंदिरा चटर्जी, सुश्री लवाण्या गोस्वामी, सुश्री अर्पिता पांडे, सुश्री अनुष्का, सुश्री माधवी यादव, सुश्री साम्या खान तथा सर्वश्री निहाल जावनधिया, मोहम्मद वारिस रजा, अनिकेत लोवंशी, शैलेन्द्र शर्मा, दीपक करोसिया, अनीस खान, सुशील पांडेय, योगेश मिश्रा, ऋषभ, अभिषेक अरोलिया, मनीष, अभिषेक उपाध्याय तथा अभिषेक मकवाने ने पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ राम सेना समाजसेवी संस्था के शुभम शिव चौरसिया ने अपने जन्म-दिवस के अवसर पर पौधा लगाया। संस्था गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराने, गो-सेवा तथा पौध-रोपण के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था के अजय नवेरिया और मयंक श्रीवास्तव भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here