महू वेटरनरी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल का भूमिपूजन

महू
नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी (वीयू)के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी ने कहा कि पीड़ित पशुओं की सेवा का संकल्प लेकर विवि से पशु चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे वेटरनरी स्टूडेंट का विकास ही हमारा लक्ष्य है। इसे पूरा करना हमारा संकल्प है। डॉ. तिवारी ने यह उद्गार महू वेटरनरी कॉलेज के नए गर्ल्स हॉस्टल के भूमिपूजन के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वेटरनरी काउंसिल आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि पशु चिकित्सा के छात्रों के लिए विवि के अधिकारियों, शिक्षकों व वैज्ञानिकों को बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा ताकि नई-नई तकनीकों के साथ पशुपालकों, किसानों को सरकारी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में महू वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ. एमके मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विवि के डायरेक्टर आॅफ डिप्लोमा डॉ. आरके जैन एवं डायरेक्टर क्लिनिक्स डॉ. आरके बघेरवाल उपस्थित रहे।

3 करोड़ की लागत से तैयार होगा हॉस्टल
डॉ. मेहता ने बताया छात्राओं के रहवास के लिए इस हॉस्टल का निर्माण किया जाना है। इसकी लागत 3 करोड़ रुपए है जिसमें छात्राओं को सभी प्रकार मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। इसमें 70 छात्राओं के रहवास के लिए जगह होगी।

कुलपति ने प्रोफेसरों से की वन टू वन बात
कार्यक्रम के बाद कुलपति डॉ. तिवारी ने कॉलेज के प्रोफेसरों, अधिकारियों से उनके कामकाज की समीक्षा के लिए वन टू वन बात की। साथ ही कॉलेज का एनुअल रिव्यू कर एजुकेशन, रिसर्च एवं एक्सटेंशन एक्टिविटी के साथ एकेडमिक एक्टिविटी के बारे में भी जानकारी ली।