भोपाल
वन मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि जिले के हर ब्लॉक मुख्यालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं सेल काउंटर मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आना चाहिये। डॉ. शाह शुक्रवार को नरसिंहपुर में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ले रहे थे।
डॉ. शाह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की प्राथमिकता पहले से तय कर सक्रियता से कार्य करें। बैठक में बताया गया कि कोविड टीकाकरण में जिले में अब तक 2 लाख 88 हजार 250 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 2 लाख 37 हजार 447 व्यक्तियों को प्रथम डोज और 50 हजार 803 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाये जा चुके हैं। मंत्री डॉ. शाह ने हिदायत दी कि 2 अक्टूबर तक जिले में टीकाकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाये।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में निरस्त हुए आवेदनों का दोबारा परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिये जिले में जागरूकता अभियान चलाकर मोटरसाइकिल पर 3 सवारी और बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को समझाइश दी जाये। साथ ही ग्राम-स्तर तक बैठक आयोजित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने ट्रेक्टर ट्रॉलियों में रेडियम पट्टी लगी हो और उनका इंश्योरेंस हो, इसकी भी चेकिंग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।