रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। डिप्टी सीएम सिंहदेव को ऊर्जा विभाग दिया गया है। अब तक यह सीएम के पास था। ताम्रध्वज साहू को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को एसटी एससी ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाया गया है। रविंद्र चौबे को कृषि से मुक्त करते हुए शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।