रायपुर
श्रीधाम अयोध्या निवासी अनंत श्री विभूषित आचार्य श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज का श्री दूधाधारी मठ आगमन 5 नवंबर को होगा समाचार लिखे जाने तक उनके अयोध्या से प्रस्थान करने की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। आचार्य श्री अयोध्या से बिलासपुर होते हुए रेल मार्ग से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, यहां से मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा उन्हें आदर सहित श्री दूधाधारी मठ सत्संग भवन रायपुर लाया जाएगा। यहां आचार्य जी 6 नवंबर से 14 नवंबर तक श्रोताओं को संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य सन्त सम्मेलन में राम कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12 बजे तथा अपरान्ह 3:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है।
श्री दूधाधारी मठ में राम कथा के आयोजन को लेकर यहां लोगों में हर्ष व्याप्त तो है ही इसका व्यापक असर शिवरीनारायण क्षेत्र निवासियों पर भी देखने को प्राप्त हो रहा है। यहां के लोगों में कयास लगाने का दौर प्रारंभ हो चुका है। लोगों को पता है कि श्री दूधाधारी मठ में रामकथा की समाप्ति के लगभग एक सप्ताह के अंतर्गत शिवरीनारायण में भी भव्य आयोजन होता । इसलिए वे अभी से कयास लगा रहे हैं कि राम कथा होगा या श्रीमद भगवत कथा ? आचार्य कौन होंगे ? कहां से आएंगे ? यह बातें लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ, लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं! शिवरीनारायण के आयोजन में श्रोता गण दूर-दूर से बड़ी संख्या में महानदी की त्रिवेणी संगम में स्नान करने तथा भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।