भारत हमको जान से प्यारा है – डॉ अलका अरोडा

हम करते हैं आज नमन अपने देश को
भारत की मिट्टी और परिवेश को
यहाँ हर दिल में प्रेम भाव और उजियारा है
हर गाँव गाँव और शहर शहर ही प्यारा है

यहाँ बच्चा बच्चा राग खुशी के गाता है
भारत की सौधी मिट्टी से रिश्ता निभाता है
ये देश वो देश के जहाँ वीर शिवाजी जन्में
यहाँ मीरा झॉसी की गाथा के गाते नग्में

यहाँ भाषा ,धर्म, वर्ण, विचार ,वेश और बोली
जुदाजुदा होकर दिखते एक माला के मोती
जीने का अंदाज अनोखा आजादी के तेवर
खानपान और खुशी के दिखते लाखो वैभव

दुख सुख मिलकर कटते दिखता भाइचारा
चिन्ता फिक्र नहीं सताती एसा देश हमारा
यहाँ तिरंगा लहराता है आसमान के कद सा
हरियाली से बढ़ता है सम्मान अपनी धरा का

दिक्कत उलझन परेशानी सब आनी जानी
भारत माँ पे अडिग विश्वास ने जीत दिला दी
भारतवासी श्रृद्धा भाव से नतमस्तक हो जाते
विश्व धरा पे भारत को रौशन सा चमकाते

किसी धरोहर को कभी ना नुकसान पहुंचाऊं
भारत की बेटी होने का गौरव में पा जाऊँ
मातृभूमि पे प्राण न्यौछावर से न हिचकिचाऊं
औरत हूँ कमजोर नहीं दुनियाँ को बतलाऊँ

यहाँ देवाशीष से बीतते अद्भुत अनुपम पल
देशप्रेम से ओतप्रोत प्राण प्रतिपल न्यौछावर
एसे प्‍यारे हिन्दुस्तान को शत शत नमन
हर जन्म यही गोद मिले प्रभु से है वंदन

डॉ अलका अरोडा
प्रो० देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here