भारत विकास परिषद व्दारा आयोजित शाखा स्तरीय अन्तर्शालेय भारत को जानो प्रतियोगिता 2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न

रायपुर ।। भाविप रायपुर मुख्य इकाई व्दारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता के शाखा स्तरीय क्विज़ के व्दितीय चरण का आयोजन उमरिया रायपुर स्थित वेन्कटेश्वर सिग्नेचर् स्कूल के सभागार में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता के लिये 12 अलग अलग शालाओं में आयोजित चयन परीक्षाओं के माध्यम से चयनित श्री जगन्नाथ राव दानी शासकीय कन्या उ मा उत्कृष्ट शाला, श्री गुजराती हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वेण्कटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, बी एस एस प्रणवानन्द एकेड्मी, कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, व डेल्ही पब्लिक स्कूल, कुल छ: शालाओं से वरिष्ठ व कनिष्ठ दोनों वर्गों के कुल 11 दलों ने हिस्सा लिया। अनिवार्य, पासऑन व रैपिड् फायर इन तीन अलग अलग राऊण्ड्स की कड़ी स्पर्धा के पश्चात् प्राप्त परिणाम इस तरह से रहे:

1) कनिष्ठ वर्ग (कक्षा छठवीं से आठवीं):

प्रथम – डेल्ही पब्लिक स्कूल रायपुर (चिरं. आत्मन श्री शुक्ला एवं चिरं इशान धाड़ीवाल)

व्दितीय – कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर (सुश्री अव्दिका राय एवं अक्षत तिरपुड़े)

2) वरिष्ठ वर्ग (कक्षा नवमीं से बारहवीं):

प्रथम – डेल्ही पब्लिक स्कूल रायपुर (सुश्री आरुषी विजयवर्गीय एवं मोहित खण्डूरी)

व्दितीय – गुजराती हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्र नगर, रायपुर (प्रवीण वर्मा एवं आशीष जायसवाल)

कनिष्ठ व वरिष्ठ दोनों ही वर्गों की विजेता (प्रथम) टीमें आगामी मंगलवार 07 नवम्बर को भिलाई में आयोजित हो रही प्रान्त स्तरीय क्विज़ स्पर्धा में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ सौम्या रघुबीर के हस्ते सभी प्रतिभागी बच्चों (दलों) को प्रमाणपत्र तथा विजेता दलों को ट्राफी व प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा भारत विकास परिषद से कुशाग्र, वैभव, कौशिक हुनर के साथ साथ शाखा के सदस्यों श्रीमती सोमाना गांगुली, श्रीमती मधु गौड़, श्रीमती विनीता शुक्ल, संयोजक जगदीश्वर शरण गोयल, कर्नल सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा, चौधरी शिव नारायण सिंह, अजय गोयनका,  मुरारी काबरा,  सोमेन गांगुली व शशांक शुक्ल का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् वन्देमातरम गान से तथा समापन सचिव शशांक शुक्ल व्दारा आभार प्रदर्शन के बाद जन-गण-मन गान से हुआ।