भारत भर के कॉविड योद्धाओं का सम्मान… छत्तीसगढ़ से शुभांगी आप्टे का नाम

रायपुर

मुंबई के होटल ऑर्किड विले पार्ले में सेकंड डीपीआई अफ कोविड योद्धा सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारत भर के कोवीड योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसमे छत्तीसगढ कि वरिष्ठ समाज सेवी सुभांगी आप्टे का भी सम्मान किया गया। आप्टे ने बताया कि कार्यक्रम WhatsApp Image 2021 10 27 at 9.33.17 AM 1 का अयोजन कल्याण जाना और उनकी टीम द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी।