भारतीय बौध्द महासभा ने मनाया 66 वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

रायपुर,
भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई द्वारा अशोका विजयादशमी के दिन धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर रायपुर के आम्बेडकर चौक में मनाया गया| जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने बताया की आज ही के दिन बाबा साहेब आम्बेडकर जी द्वारा लाखों अनुयाई के साथ बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी इस दिन को बाबा साहेब के अनुयायी धर्मचक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं| 
आज भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब  आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर सभी वार्डों से समाज के प्रबुद्ध जन एवं आम्बेडकर वादी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे सर्वप्रथम सामुहिक वंदना की गई इसके पश्चात वक्ताओं द्वारा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया | इस अवसर पर समाज के सेकड़ो प्रबुध्दजण उपस्थित थे उक्त जानकारी महासचिव विजय गजघाटे ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here