भाजपा-शिवसेना विवाद अब राणे-शिवसेना विवाद में हुआ तब्दील 

 मुंबई 
महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच हुआ हालिया विवाद अब नारायण राणे बनाम शिवसेना का रुख अख्तियार करता दिखाई दे रहा है। शनिवार को जो कुछ हुआ उसको देखकर तो यही कहा जा सकता है। इस दिन राणे द्वारा शिवसेना नेताओं पर किए गए निजी हमलों का किसी भी वरिष्ठ भाजपा नेता ने बचाव नहीं किया। वहीं शिवसेना का रुख देखकर लगता है कि उसने भी लक्ष्य बना लिया है कि वह राणे पर तो हमला करेगी, लेकिन भाजपा पर टिप्पणी करने से बचेगी। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा की जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद राणे को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन देर रात उन्हें जमानत मिल गई थी। 

 इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फणनवीस के बीच भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राणे-भाजपा विवाद पर अहम चर्चा हुई है। वहीं मंगलवार को राणे की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं ने पिछले दो दिनों में फिर से सामंजस्य बनाने की कोशिश की है। दोनों दलों के नेताओं ने कहा है कि उनमें किसी तरह का वैचारिक मतभेद नहीं है। इन बयानों के बाद माना जा रहा है कि राणे को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा में भी एक वर्ग राणे की नफरतवादी और निजी हमले करने वाली राजनीति को पसंद नहीं करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि ठाकरे और फणनवीस के बीच हुई बैठक में यही तय हुआ है कि दोनों दलों के बीच की प्रतिद्वंदिता निचले स्तर पर नहीं जानी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here