ब्रेकिंग : मैं हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ खड़ी हूँ-महापौर जानकी काट्जू

रायगढ़

रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्या,जल्द से जल्द निराकरण के आश्वासन के बाद लंबे हड़ताल को खत्म करते हुए काम पर लौट रहे निगम के सफाईकर्मी।

सफाईकर्मियों ने कहा मैडम सिर्फ आप पर ही भरोसा है यहां तो कोई ठीक से बात भी नही करते। महापौर ने कहा मैं।हर परिस्थिति में आप लोगो के साथ खड़ी हु।