ब्रांडेड शराब की तस्करी करते तीन गिरफ्तार….आरोपियों को भेजा जेल…जब्त हुई शराब की कीमत एक लाख 17 हजार

शराब
ब्रांडेड शराब की तस्करी करते तीन गिरफ्तार....आरोपियों को भेजा जेल...जब्त हुई शराब की कीमत एक लाख 17 हजार

कटनी  | कटनी में कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी में जब्त हुई शराब की कीमत एक लाख 17 हजार तो गाड़ी की कीमत आठ लाख आंकी गई है। दोनों की जब्ती बनाते हुए पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा द्वारा अपने पुलिस बल के साथ नाइट गश्त में थे। तभी सामने से आ रही काले कांच की बोलेरो गाड़ी नंबर एमपी-20 टीए-9961 पुलिस को देखते हुए वाहन को तेज करते हुए भागने लगा।

चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा को शक होते ही अपने पुलिस बल के साथ गाड़ी का पीछा करते हुए उसे बडखेडा मोड़ के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ा। इसमें अलग-अलग कंपनियों की अंग्रेजी शराब रखी मिली, जिसमें छह पेटी विस्की कीमती 45 हजार, दो पेटी एमडी कीमत 24 हजार, 8 पीएम स्पेशल शराब कीमत 28,800 रुपये, दो पेटी वैग पाइपर 19,200 रुपये शामिल है।

वहीं, शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपियों में शामिल 24 वर्षीय छोटू उर्फ मुकेश राय निवासी जिला दमोह, 27 वर्षीय रवि चौहान निवासी सिमरिया जिला सतना और गद्दीदार शामिल हैं। इन पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।