बैंक का फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने वाले गैंग के तीन गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

बस्ती 
बस्ती की कलवारी पुलिस, साइबर व सर्विलांस सेल की टीम ने बैंक के फर्जी मैसेज भेजकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के सरगना गोंडा के रहने वाले पिता-पुत्र के साथ ही एक अन्य सहित कुल तीन लोगों को अगौना गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये का फ्रॉड कर चुके आरोपियों के पास से कूटरचित बैंक स्टेटमेंट, चेकबुक, एटीएम आदि सामान बरामद हुआ है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई होगी।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि गैंग का सरगना कमलेश्वर दत्त मिश्रा निवासी लक्ष्छीपुर थाना कोतवाली देहात जिला गोंडा खुद को बड़ा ठेकेदार बताकर ठगी की साजिश रचता था। पेट्रोल पंप व ईंट-भट्ठा मालिकों को निशाना बनाता था। इनसे बात करके पहले बड़ा ठेका मिलने का भरोसा दिलाता था। इसके बाद उनसे मिलने के लिए अपने बेटे जीवननाथ मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा और गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी संजय कोरी को भेजता था। काम के लिए बड़ा ऑर्डर देता था। एडवांस भुगतान की बात कहकर फर्जी बैंक मैसेज तैयार करता और बैंक बंदी के दिन संबंधित व्यापारी को भेज देता था, जिससे बैंक से इसकी क्रॉस चेकिंग न हो सके। 

एसपी के अनुसार इसके बाद वह फोन कर कहता था कि मैंने आपके खाते में आर्डर से अधिक धनराशि भेज दी है। इस फर्जी मैसेज से व्यापारी भी इनके झांसे में आ जाते थे। कूटरचित बैंक मैसेज में ऑर्डर से अधिक धनराशि अंकित कर देता था और फिर कथित तौर पर भेजी गई अधिक धनराशि को आवश्कता बताकर वापस मंगाता था। व्यापारी के तैयार होने पर अपने गुर्गों को भेजकर व्यापारी से नगद पैसा मंगा लेता और फिर यह गैंग जिला छोड़ कर फरार हो जाता था।