Friday, September 19, 2025
Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले मे नियमित रुप से चल रही है मोहल्ला क्लास

बेमेतरा जिले मे नियमित रुप से चल रही है मोहल्ला क्लास

बेमेतरा 

जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बेमेतरा कमोद सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार WhatsApp Image 2021 07 20 at 11.14.34 PM कमलनारायण शर्मा सहायक जिला मिशन समन्वयक द्वारा प्राथमिक शाला निनवा संकुल केन्द्र बैजलपुर, विकासखण्ड बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां दो पाली में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा था।

प्रथम पाली में तीन स्थानो पर प्राथमिक शाला एवं दोपहर 02ः00 बजे पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन किया जा रहा है। सामुदायिक भवन में कक्षा पहली से दूसरी का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 45 बच्चे उपस्थित थे। उसके पश्चात् प्राथमिक शाला चिखला संकुल कोदवा, वि.खं. बेरला का निरीक्षण किया गया। वहां भी कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चो को अध्यापन कार्य कराया जा रहा था। जिसमें 28 बच्चे अध्ययनरत मिले। प्राथमिक शाला चिखला हिन्दुपारा का निरीक्षण किया गया वहां दो स्थानो पर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। एक जगह 07 बच्चे उपस्थित थे। श्रीमती पटेल की कक्षा में 14 बच्चें अध्ययनरत मिले। साफ-सूथरा स्थान पर कोविड-9 के निर्देशो का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चे रूचि के साथ अध्ययनरत मिलें प्राथमिक शाला परसबोड़ संकुल परसबोड़ वि.खं. साजा का निरीक्षण किया गया। जहां तीन स्थानो पर मोहल्ला क्लास सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। बच्चों को सेतु पाठ्यक्रम के निर्देशानुसार अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। 75 बच्चें अध्ययनरत मिलें। बहुत ही सुंदर तरीके से कक्षा का संचालन किया जा रहा है।04 07 2021 3 than 1

उच्च प्राथमिक शाला परसबोड़ में 37 बच्चें अलग-अलग स्थानो पर अध्ययनरत मिलें। परसबोड़ हाई स्कूल में मोहल्ला क्लास का संचालन टिन सेड में किया जा रहा था। कक्षा संचालन की जगह पर सेनेटाइजर, हेण्डवास और सभी बच्चे, अध्यापन कराने वाले शिक्षक मास्क पहने हुए थे। कक्षा 10वी में 16 बच्चे अध्ययनरत मिले कुल दर्ज संख्या 94 है। संकुल केन्द्र साजा का निरीक्षण किया गया। वहां सभी शालाओं में पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है। कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला गायत्री मंदिर परिसर में संचालित हो रहा है। जहां 17 बच्चे अध्ययनरत मिलें। प्राथमिक,उच्च प्राथमिक अंगे्रजी माध्यम शाला का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला अंगे्रजी माध्यम में प्रोजेक्टर एवं एलसीडी टीवी लगाया गया है। उच्च प्राथमिक शाला अंगे्रजी माध्यम में 14 बच्चे अध्ययनरत मिलें। सभी मोहल्ला क्लास संचालनकर्ता को सेतु पाठ्यक्रम एवं ट्यूनिक आफ स्कूल में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराये जाने का निर्देश दिया।