बृजमोहन निवास के बाहर धरने पर बैठे युवक कांग्रेसी, बयान पर जताई नाराजगी

रायपुर
पूर्व कृषि मंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा दिये गए महंगाई से संदर्भित बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। बयान के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवं मोर्चा संगठनों द्वारा इस अशोभनीय बयान को लेकर आक्रोश जताया जा रहा है। इस कड़ी में युवक कांग्रेसी आज सीधे शंकरनगर स्थित उनके निवास पहुंच गए और दरवाजे के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की, अपने साथ घरेलू सामान भी ले कर गए थे और प्रतिकात्मक रूप से विरोध में इसे भी प्रदर्शित किया।

रायपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के नेतृत्व में बृजमोहन अग्रवाल को महंगा तेल, राशन, ईंधन और सब्जियां भेंट करने पहुंचे थे। स्वप्निल ने बताया कि मोदी सरकार की नाकामियों का असर अब भाजपा के कद्दावर नेताओं के बयानों में दिखने लगा है, बृजमोहन जी का बयान झूठे वायदों के पुलिंदों के आधार पर सत्तानशी हुई मोदी सरकार की चौतरफा असफलता का फ्रस्टेशन है जो इस मोदी सरकार के गरीब और मध्यमवर्गीय विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है। इस दौरान प्रदेश के सचिव अभिजीत तिवारी प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर, आशीष चंद्राकर, विपुल चौबे, मयंक पांडे, मिथलेश यादव, आयुष पांडे, विशाल रजानि, राजेश साहू, आशीष वाधवानी, अभिजीत त्रिपाठी,पलाश मल्होत्रा, सुशील जगड़े आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here