बिहार पंचायत चुनाव: तय हुई नामांकन की फीस, जानिए किस पद के लिए जमा करना होगा कितना पैसा

 पटना 
बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसके तहत विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए फीस की जानकारी दी गई है। गाइडलाइन में स्पष्ट बताया गया है कि आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए सक्षम पदाधिकारी के द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र का संलग्न करना अनिवार्य होगा।

 
मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए एक-एक हजार रूपये की फीस जमा करनी होगी। जिला परिषद पद के लिए दो हजार रूपया देना होगा। ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 250-250 रूपया शुल्क लगेगा। महिला, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग के लिए सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित शुल्क की आधी राशि देनी होगी। आरक्षित कोटि के उम्मीदवार को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पांच सौ रूपया, जिला परिषद के लिए एक हजार रूपया तथा ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 125 रूपया शुल्क के रूप में देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here