बिहार पंचायत चुनाव: जानिए कब तक हर जिले में आ जाएंगी EVM 

 पटना 
पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों को 20 जुलाई तक ईवीम मंगाने का निर्देश दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 जिलों में अभी ईवीएम नही पहुचा है। इन में दो जिलो सहरसा और शेखपुरा में अभी विशेष टीम ईवीएम लाने के लिए संबंधित राज्यों के लिए भेजी गई है। जबकि पटना सहित छह ज़िलों के लिए ईवीएम लाने गयी टीम अभी रास्ते में है। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को सभी ज़िलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक कुमार ने की। 

बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि 30 जिलों में ईवीएम दूसरे राज्यों से मंगाया जा चुका है। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बक्सर और पूर्वी चंपारण में ईवीएम अभी नही पहुचा है। इन ज़िलों की टीम लौटने के क्रम में रास्ते में है। जबकि दो जिलों के लिए ईवीएम लाने अभी टीम गयी है। इनमें सहरसा के लिए पश्चिम बंगाल से ईवीएम लाया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 20 जुलाई तक ईवीएम मंगा लेने को कहा गया है। राज्य में कुल 1 लाख 88 हजार ईवीएम लाने का लक्ष्य निर्धारित है।