नई दिल्ली
बिलेनियर स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर और बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला को दृढ़ विश्वास है कि भारत को कोरोना की तीसरी लहर का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही कि तीसरी लहर की वजह से बाजार में आई मंदी को लेकर चिंतित नहीं होना पड़ेगा। राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि भारत में अब कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि कोविड महामारी की कोई तीसरी लहर नहीं आने वाली।' उन्होंने आगे कहा कि बाजार को तीसरी लहर के चलते मंदी से घबराने की जरूरत नहीं है।
झुनझुनवाला ने कहा कि किसी ने भी दो लहरों की भविष्यवाणी नहीं की थी और अब हर कोई तीसरी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए तैयार है। जिस स्पीड से वैक्सीनेशन हो रहा है और जिस रेट से हम हर्ड इम्युनिटी हासिल कर रहे हैं, मुझे कोई वजह नहीं दिखती कि थर्ड वेव आने वाली है। हालांकि झुनझुनवाला ने कहा कि भले ही कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ सुधारों की उम्मीद की जा सकती है।