बिरगांव में भाजपा पार्षदों ने सभा मे किया हंगामा

रायपुर,

आज नगर निगम बिरगांव के सामान्य सभा की बैठक सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हुवा जिसमे क्षेत्र के विकाश को लेकर प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामा हुवा जब वार्ड 14 के पार्षद श्री ओमप्रकाश साहू के द्वारा लगाए गए प्रश्न को सभा में चर्चा के लिए नही लाया गया तब विपक्ष के भाजपा एवं जनता जोगी के पार्षदों ने सभापति और महापौर के खिलाफ हल्ला बोला दिया दलगत राजनीति करने का आरोप लगाते हुवे वार्ड 14 के पार्षद ओमप्रकाश साहू के द्वारा यह कहा गया कि क्षेत्र की सभी आमजन के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि किसी एक दल के नही होते जिसका भाजपा एवं जनता जोगी के पार्षदों ने समर्थन किया और सभी पार्षद हंगामा करते हुवे सदन में ही जमीन पर बैठकर नारे बाजी करने लगे महापौर से सभी निगम क्षेत्र के जनता के सांथ में दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सिर्फ कांगेसी पार्षदों का काम करने का भी आरोप लगाया जो कि क्षेत्रीय विधायक के निर्देशानुसार कार्य कर रहे है भविष्य में यदि इसी तरह का रवैया रहा तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है विपक्ष के सभी पार्षद जमीन में ही बैठे रहे और इधर महापौर ने बहुमत के आधार पर एजेंडा पारित कर दी जो लोकतंत्र में शर्मनाक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here