बाउंस ने अपना मेड इन इंडिया इनफिनिटी ई-1 पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

रायपुर

बाउंस ने अपना मेड इन इंडिया इनफिनिटी ई-1 (Made in India Electric Scooter) का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की मांगों को देखते हुए वाहन निर्माताओं द्वारा तरह-तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया जा रहा है। भारतीय स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter Bounce Infinity) पेश किया है।बाउंस इनफिनिटी ई1 को लेकर दावा किया गया है कि ये स्कूटर पूर्ण तौर पर मेड इन इंडिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kwh की लिथियम-ऑयन रिमूवेबल बैटरी बैटरी है अगर बात करें ओला एस1 की बैटरी की तो ये एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर चल सकती है।

बाउंस इनफिनिटी ई1 स्कूटर की डिलिवरी साल 2022 के मार्च में की जाएगी। हालांकि, इसकी बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी ओर से “बैट्री एस ए सर्विस” ऑफर के तहत बिना बैट्री के स्कूटर खरीदने का ऑप्शन भी दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर इनफिनिटी ई-1 की एक्स शोरूम कीमत (Bounce Infinity E1 Price) 68,999 रुपये है। ऐसे में अगर इसे डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जाए तो ये स्कूटर आपको लगभग 36,000 रुपये का पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here