बस्तर में कैंसर मरीजों के लिये संचालित है दीर्घायु वार्ड प्लस कीमोथैरेपी,बॉयोप्सी,सी.टी. में अब तक 651 कीमोथैरेपी सेशन हुये

जगदलपुर

कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसकी समय पर पहचान और इलाज जरूरी है। 2022 में विश्व कैंसर दिवस की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है। इस थीम से कैंसर को पहचानने हेतु सकारात्मक पहल की जा रही है, जिसमें आमजन तक कैंसर से जुड़ी जानकारी पहुंचाकर उन्हे इस बीमारी से बचाया जा सके।

महरानी अस्पताल जगदलपुर में कैंसर मरीजों के लिये डे केअर कीमोथैरेपी की सुविधा दीर्घायु वार्ड के माध्यम से पहले ही दी जा चुकी है। वर्तमान में कैंसर इलाज की सुविधाओं में विस्तार करते हुए, दीर्घायु वार्ड प्लस के नाम से स्माल बॉयोप्सी, सी.टी. गाइडेड जांच रेडियोलॉजिस्ट के साथ ही
जा रही है। इसके अतिरिक्त कैंसर के आखिरी स्टेज से जूझ रहे मरीजों को दर्द कम करने की दवा देने व परामर्श के लिये पैलिएटिव केयर की सुविधा भी दी जा रही है।
कैंसर एवं कीमोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. भँवर लाल शर्मा ने बताया,” कैंसर शरीर में होने वाली एक असामान्य औरगंभीर स्थिति है। कैंसर तब होता है, जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगती हैं। कैंसर की प्रारंभिक स्तर पर जांच होने पर इसका उपचार संभव है। लेकिन आमजनों में इसकी पर्याप्त जानकारी नही होने के कारण समय पर कैंसर की पहचान नही हो पाती। इसलिए इसकी जागरुकता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। कैंसर का इलाज मुख्यरूप से कीमोथेरेपी, सर्जरी, और रेडिएशन द्वारा की जाती है। ओपीडी में औसतन 10 से 12 मरीज कैंसर की जांच के लिये आते हैं। दीर्घायु वार्ड जगदलपुर में अबतक 651 कीमोथैरेपी सेशन हुई है। साथ ही 50 से अधिक लोगों की बॉयोप्सी की जा चुकी है। वहीं 70 से अधिक मरीजों की सर्जरी और रेडियोथैरेपी के लिये रायपुर के शासकीय व निजी अस्पताल में समन्वय कर रेफर भी किया गया। रेफर किये गए मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूर्णता निःशुल्क किया जाता है।“

आगे उन्होंने बताया: “ स्क्रीनिंग , टेस्ट से कुछ कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में आसानी से पता लगाया जा सकता हैं,
समय पर इलाज कराने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी निजात पायी जा सकती हैं। कैंसर कई प्रकार के होते हैं जैसे: ब्लड कैंसर,स्किन कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,ब्रेन कैंसर,बोन कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,लंग कैंसर,पैनक्रियाटिक कैंसर। बस्तर जिले में उपचार के लिए आने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज ब्रेस्ट कैंसर, मुख कैंसर,सर्वाइकल कैंसर से जुड़े हुए होते हैं।

क्या हैं कैंसर के सामान्य लक्षण
कैंसर के सामान्य लक्षण के रूप में वजन की कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी एवं मुंह से खून का आना, स्तन में सूजन आदि हो सकता है। ऐसी किसी तरह की परेशानी दिखाई देने पर अपने स्थानीय या नजदीकी चिकित्सक से परामर्श कर आवश्यक जांच करानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here