बस्तर के शोषण के लिये भाजपा अध्यक्ष साव, नेता प्रतिपक्ष चंदेल बस्तर की जनता से माफी मांगे

सुशील
नक्सल घटना में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजली - कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल 5 दिन के बस्तर यात्रा पर गये है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब बस्तर जा ही रहे है तो भाजपा के 15 साल के कुशासन में बस्तर में जो शोषण हुआ, बस्तर में जो कत्लेआम हुआ, बस्तर में शांति की बहाली नही हुयी, उसके लिये बस्तर की जनता से माफी मांग लेनी चाहिये। बस्तर के आदिवासियों की जमीनों को रमन सरकार द्वारा जबरिया लैंड बैक बनाकर, बंधक बनाकर रखा था। बस्तर में साढ़े चार लाख से अधिक वनाधिकार पट्टों को लंबित रखने के लिये, बस्तर के हजार निर्दोष आदिवासियों को जेल, सलाखो के पीछे बंद रखने के लिये, बस्तर के 300 स्कूलों को बंद करने के लिये, बस्तर के रोजी-रोटी को बाधित करने के लिये, बस्तर में 15 साल शोषण का चला। उसके लिये भाजपा को, प्रदेश अध्यक्ष को वहां की जनता से माफी मांगनी चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति बहाली का नया युग शुरू हुआ। लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीने वापस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के प्रति वहां के निवासियों के भरोसे को बढ़ाया। वन अधिकार पट्टो के पुनरीक्षण का काम शुरू किया गया, जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई के लिये जस्टिस पटनायक की कमेटी बनाकर रिहाई शुरू किया गया। बस्तर में भाजपा सरकार द्वारा बंद किये गये 300 से अधिक स्कूलों को फिर से शुरू किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों के मानदेय को 2500 से बढ़ाकर 4000 किया गया। बस्तर में लोगों के ईलाज के लिये हाट बाजार क्लिनिक शुरू किया गया। युवाओं के रोजगार के लिये बस्तर बटालियन और कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन किया गया। समर्थन मूल्य में खरीदी जाने वाले लघुवनोपजो की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 किया गया। भूपेश सरकार के राज में बस्तर के चहुंमुखी विकास के रास्ते खोले गये। बस्तर की जनता ने भाजपा के 15 साल के शोषण को देखा है। बस्तर के लोग भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here